WhatsApp Icon

पीड़ित दिव्यांग ने अपने छोटे भाई पर बंटवारा में तय रकम ना देने का आरोप लगाते गए दिया तहरीर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असअद) बेनीगंज: कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापनगर चौराहा निवासी नफीस अहमद पुत्र मजीद अहमद ने अपने सगे छोटे भाई रियाज अहमद पर बंटवारा में निकले चार लाख रूपए ना देने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी प्रताप नगर चौराहा पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए नफीस अहमद ने कहा कि 2019 मे परिवारिक बंटवारा हुआ था जिसमे उसके हिस्से के बदले रियाज को चार लाख रूपये दो साल मे अदा करने के लिए गाँव पंचायत के सम्भ्रान्त ब्यक्तियों के द्वारा समय दिया गया था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। अवधि गुजरने के बाद जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो उसके भाई ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज आमादा फ़ौजदारी करते हुए धमकी दी कि पैसे नहीं दिया है और ना ही देगें। तुम ले पाना तो ले लेना। इस पर पीड़ित दिव्यांग ने पुलिस चौकी पर लिखित शिकायती पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है। दिब्यांग नफीस अहमद के अनुसार पूर्व में हुए बंटवारे के दौरान कुछ क्षेत्रीय संभ्रांत जनों ने हम दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भाई से पैसा देने की गवाही भी की थी। एक कच्चा गवाही पत्र भी लिखा गया था। मेरे मान जाने के बाद मेरा भाई वादे से मुकर गया है। रूपए मांगने पर गाली गलौज करते हुए मार पिटाई करने पर अमादा हो जाता है।पीड़ित ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुझे मेरे हिस्से के पैसे दिलवाले जाएं।यद्यपि विपक्षी भाई के द्वारा पैसे न देने की दशा में स्थानीय पुलिस से न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी प्रताप नगर श्याम नारायण शुक्ला ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं है। यदि मामला संज्ञान में आता है तो मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबर

नामांकन स्थल पर कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम – डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

कटेहरी उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू लेकिन भाजपा ने नहीं खोला अपना पत्ता

सावधान ! 10 साल बाद सड़कों पर फिर आ गया मजनू पिजड़ा

error: Content is protected !!