अम्बेडकरनगर: कूटरचित ढंग से अपने हिस्से से अधिक भूमि बेचने वाले वाले सहित भूमि खरीदने तथा गवाही देने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ढेलमऊ गाँव से जुड़ा है। इब्राहिमपुर पुलिस ने नसीम पुत्र मुनीम खां की तहरीर पर सुहैल खां, मतीउल निशाँ व अदनान अहमद के खिलाफ अपराध संख्या 238/20 पर धारा 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि वादीनसीम खां व सुहैल खां की पुस्तैनी साझा जमीन में से सुहैल खां ने अपने हिस्से की जमीन से अधिक जमीन कूटरचित ढंग से मतीउल निशां से बेच दिया जिसपर अदनान अहमद ने फ़र्ज़ी गवाही किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
धोखाधड़ी कर ज़मीन बेचने खरीदने व गवाही देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज


