अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) मूल रूप से औद्योगिक नगरी टांडा के मोहल्लाह हयातगंज निवासी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को ‘गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में 7 कालिदास मार्ग पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान श्री धर्मवीर को एक लाख रुपया व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। श्री धर्मवीर को उक्त सम्मान उनके सामाजिक कार्यों के कारण दिया गया है। बताते चलेंकि श्री धर्मवीर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से गरीब बहन बेटियों का सामुहिक विवाह के तहत 1000 से अधिक विवाह कराया गया। श्री धर्मवीर द्वारा शपथ लिया गया था कि बिना 1000 बेटियों का हाथ पीला किये हुए अपनी बेटी को विदा नहीं करेंगे और उन्होंने 20 सालों में उक्त कार्य को कर दिया।
श्री धर्मवीर द्वारा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कराया जाता है तथा कोरोना कॉल के दौरान कोविड संक्रमिक शव का अंतिम संस्कार करते हुए कोरोना की चपेट में भी आ गए था लेकिन लोगों की दुआओं ने उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। श्री धर्मवीर द्वारा कोविड कॉल के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में होम व हैंड सेनिटाइजर व मास्क का वितरण कर आम लोगों के जीवन की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था। श्री धर्नवीर द्वारा गत 08 वर्षों से लगातार दो समय गुरु का लंगर लगाया जाता है जहां जरूरत मन्द घर की तरह भोजन करते हैं। श्री धर्मवीर द्वारा सेवहि धर्म: संस्था का संचालन भी किया जाता है जिसमें अभी तक किसी तरह की कोई सरकारी मदद नहीं ली गई है और सेवहि धर्म: द्वारा जहां शिवभक्त कांवरियों का भव्य स्वागत कर लंगर की व्यवस्था की जाती है वहीं प्रत्येक वर्ष पवित्र माह रमज़ान में रोजा खोलवाने के साथ नमाज़ भी अदा कराई जाती है। श्री बग्गा द्वारा 1000 बेटियो का सामूहिक विवाह कराने के उपरांत कन्या विवाह सहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत बेटियों के विवाह के लिए 11 सामान उपहार स्वरूप दिया जाता है।
उक्त सामाजिक कार्यों के कारण जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के अनुमदन पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भव्य कार्यक्रम के दौरान गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री बग्गा को जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आन्नद कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दिया है। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र वासियों द्वारा भी लगातार बधाइयां दी जा रही है।