अम्बेडकरनगर: मौजूदा समय में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर मानक के अनुरूप धान नहीं खरीदे जा रहे हैं। उक्त आरोप जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन के संरक्षक गोविंद अग्रवाल ने लगाते हुए कहा कि मौजूदा सत्र में सरकारी धान खरीद केंद्रों पर जो धान खरीदे जा आरजे हैं वो मानक के अनुरूप नहीं है क्योंकि जो धान मौजूदा समय मे खरीदे जा रहे हैं उसमें कुटाई के बाद मात्र 50 से 55 प्रतिशत ही चावल निकल रहा है जबकि सरकार राइस मिलर्स से 67 प्रतिशत के अनुसार चावल की रिकवरी करते हैं। बाद संख्या में राइस मिल संचालकों ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और उक्त मामले की शिकायत करते हुए कहा कि सरकार चावल रिकवरी नियमों में अगर छूट नहीं देती है तो राइस मिल धान की कुटाई नहीं करेंगे क्योंकि मौजूदा समय के धान की कुटाई से राइस मिलों को काफी नुकशान हो जाता है। राइस मिलर्स ने एक सुर में कहा कि धान की टेस्टिंग हालिंग की जाए अथवा चावल रिकवरी में छूट दी जाए।
धान खरीदारी मानक के अनूरूप नहीं – राइस मिलर्स में आक्रोश


