अम्बेडकरनगर: कोविड19 प्रोटोकॉल के कारण शारदीय नवरात्र पर जगत जननी माता रानी का पंडाल इस वर्ष पारम्परिक ढंग से नहीं सजाया जा सका हालांकि कुछ स्थानों व घरों में माता रानी की छोटी प्रतिमा स्थापित की गई जिसके विसर्जन के लिए घाटों को तैयार कर लिया गया है। टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतिमा विसर्जन स्थल राजघाट, हनुमानगढ़ी व काली घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। शारदीय नवरात्र के साथ जारी दशहरा पर्व पर इस वर्ष रावण वध कार्यक्रम कोविड 19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया है। बताते चलेंकि टाण्डा नगर के अलीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन कश्मिरिया व अलीगंज चुंगी के निकट रावणवध किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोविड 19 के कारण रामलीला का मंचन ही स्थगित कर दिया गया जिसके कारण रावणवध कार्यक्रम व मेला भी स्थगित कर दिया गया है। श्री राम रंग मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुराना राम लीला मैदान में पवित्र ग्रन्थ रामायण का 09 दिवसीय पारायण पाठ का आयोजन जारी है तथा सोमवार को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। श्री केंद्रीय दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री दिनेश मौर्य ने बताया कि कलश विसर्जन जारी है तथा सोमवार को प्रतिमाओं के विसर्जन किया जाएगा लेकिन इस दौरान किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकलेगा। श्री दिनेश ने अपील करते हुए कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ कदापि ना करें और सोशल डिस्टेंडिंग व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।


