WhatsApp Icon

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने दो दिवसीय दौरा कर स्थापित किया संवाद – दर्जनों ने थामा कांग्रेस का झंडा

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: दो दिवसीय जनपदीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने बुधवार को टांडा विधानसभा की दर्जनों स्थानों पर जाकर लोगों से प्रदेश व देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा किया। इस दौरान प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने अकबपुर में पीस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सलमान खान और कमर अब्बास उर्फ बडे मियां सहित आस मोहम्मद, अमन रज़ा उर्फ तबरेज़, शरीफुज़्मा, मोहर्रम अली आदि को तथा टांडा के सिटकहा मोहल्ले जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इम्तियाज अहमद, बदरे आलम, फैजुल बारी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद ओवैस, शाहिद अख्तर आदि को कांग्रेस पार्टी मे शामिल किया। जनपद की दर्जनों जगह जाकर शाहनवाज आलम ने लोगों से संवाद किया और कहा सपा बसपा भाजपा ने आमजनों को ठगा है जबकि कांग्रेस ने सदा जनता के हितो की रक्षा की लडाई लड़ी है।

देश को मौजूदा हालात से निकालकर देश व देशवासियों को फिर तरक्की के रास्ते पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही ले जा सकती है। दौरे के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल, अख्तर मलिक, किताबुल्लाह अंसारी,आरिफ आब्दी, रेहान ज़ैदी, जियाउद्दीन अंसारी, शकील अंसारी, शाहबाज अंसारी, फिरोज किछौछवी, जीशान अंसारी, सिकंदर इकबाल, डाक्टर मसूद जावेद आदि शामिल रहे।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.