अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी टांडा में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। उत्पादकता बढ़ाने तथा उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ काम करने के लिए कर्मचारियों एवं कारीगरों ने परियोजना स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन सेवा केंद्र में वास्तुकला और इन्जीनियरिंग के देवता भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।मंगलवार को आयोजित इस पूजा कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी पी दुबे, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, समस्त विभागाध्यक्षगण, समस्त कर्मचारी एवं निविदा कर्मचारियों ने बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया।
CISF के अग्निशमन सेवा केंद्र में हुई वास्तुकला और इन्जीनियरिंग के देवता की पूजा
