WhatsApp Icon

चिश्तिया ऑनलाइन नशिस्त का टाण्डा बुनकर नगरी में एहतेमाम

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चिश्तिया ऑनलाइन नशिस्त के ज़रिए एक मिसरा दिया गया (वो नबी आए रिसालत हो गयी जिन पर तमाम) जिन पर प्रदेश के सभी सूबों के शायरों ने हिस्सा लिया, जिसमे सुब्हान अहमद शेरी ने टॉप 10 का इंतेखाब किया। प्रथम स्थान (जिन को माँगा था दुआओं में खलीलुल्लाह ने , वो नबी आये रिसालत हो गयी जिन पर तमाम) शाहज़ेब अनवर मुबारक पुर आज़मगढ़ ने हासिल किया और दूसरा स्थान (हज़रते आदम ता ईसा सब थे जिनके मुंतज़िर, वो नबी आये रिसालत हो गयी जिन पर तमाम) फैज़ान अतीक साहब टाण्डा ने हासिल किया जबकि तीसरा स्थान (मसलहत रब की है रब जाने ज़मीं पर किस लिए ,वो नबी आये रिसालत हो गयी जिन पर तमाम) हाफ़िज़ मोहम्मद हुसैन खैराबाद को मिला। इनके अलावा चौथे नंबर पर सैफ अंसारी मछली शहर , 5 वें नंबर पर गुलरेज़ अख्तर टाण्डा, 6 वें शाहिद परवेज़ मुबारकपुर, 7वें मोहम्मद नवाज़ आज़मगढ़, 8वें पर अरबाब अहमद टाण्डा, 09 पर अयाज़ अहमद सऊदी अरब, 10 नंबर पर नबी अहमद पूरा ख्वाजा ने हासिल किया। इनके अलावा नशिस्त के निगराँ फजले हक़ आज़मगढ़ , हाफिज मोहम्मद अकरम मुबारकपुरी और सदरे नशिस्त अदना चिश्ती को भी उर्दू अदब की खिदमत के लिए चिश्तिया अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
एडमिन पैनल (अदना चिश्ती , शोएब अख्तर ,एरम अंसारी , हस्सान आज़मी ,नौशाद रज़ा ने शुक्रिया अदा किया।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.