अम्बेडकरनगर: बहुजन मुक्ति मोर्चा ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को 20 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया।
सीएए, एनपीआर व एनआरसी सहित 20 मांगों को लेकर बहुजन मुक्ति मोर्चा के बैनर लगभग आधा दर्जन संगठनों ने टाण्डा सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बहुजन क्रान्ती मोर्चा द्वारा 04 मार्च को तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया था तथा आज सभी तहसीलों में विरोध जुलूस निकाला गया जबकी 18 मार्च को ब्लाक स्तरीय प्रदर्शन होगा और 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया गया है। आपको बताते चलेंकि बहुजन क्रान्ती मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम द्वारा आगामी 26 मार्च भारत बंद के ऐलान किया गया है। टाण्डा में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान लालजी गौतम, जावेद अहमद सिद्दीकी, गुलशन कुमार, अजय नारायण, अवधेश प्रजापति, विकास सक्सेना, वंशीलाल, मां तिलक, मुन्नीलाल पासवान, चन्द्र बली, रमा अजोर, रमा नरेश आदि सहित भाई संख्या में महिलाएं शामिल रही। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन कश्मिरिया से शुरू होकर छोटी बाजार, ज़ुबैर चौराहा, ताज टाकीज़, घूरनशाह, झारखंडी, छज्जापुर, चौक घंटाघर, हयातगंज होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा। विरोध जुलूस के दौरान टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ स्वयं सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे।
CAA, NPR व NRC को लेकर सभी तहसील मुख्यालयों पर हुआ विरोध प्रदर्शन
