CAA व NRC के विरोध में गाज़ी फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन-ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

CAA व NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर जुलूस निकालने की तैयारी में जुटे गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष व उनके साथी सरफराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हालांकि मौके की नज़ाकत को समझते हुए पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने की शर्त पर रिहा कर दिया।
नागरिकता संसोधन कानून 2020 के खिलाफ गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मुराद अली ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि रविवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय के शहजादपुर चौक से शनतिपूर्ण ढंग से विरोध जुलूस निकाला जाएगा। उक्त एलान के बाद से प्रशासन काफी सतर्क हो गया और आज सुबह से ही शहजादपुर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। सब्जी मंडी के पास विरोध जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली व उनके साथी सरफ़राज़ खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसकी वीडियों सोशल मीडिया अपर वायरल हो गया। हिरासत में लेते समय मुराद अली लगातार सीएए व एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। दोनो को अकबरपुर कोतवाली लाया गया लेकिन उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने अपना कदम पीछे कर लिया। शनतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने तथा धारा 144 का हवाले देते हुए पुलिस ने जुलूस ना निकालने की शर्त पर दोनों को रिहा कर दिया गया। पटेल नगर तिराहा के समीप गाज़ी फाउंडेशन के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को ज्ञापन भेज कर सीएए व एनआरसी के खिलाफ तख्तियां दिखाई। उक्त अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद, जावेद राइन, शाहरुख खान, गुड्डू खान आदि सहित भारी पुलिस में पुलिस बल मौजूद रहा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जब अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक के सरकारी नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो घण्टी बजती रही लेकिन फ़ोन नहीं उठ सका। हिरासत में लेते समय की वायरल वीडियों नीचे है। 

अन्य खबर

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

error: Content is protected !!