अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली पुलिस ने बुनकर सपा नेता को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
प्राप्त जानकारी सन 1998 में बलबा करने के उद्देश्य से भीड़ के साथ सड़क जाम कर सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुँचने के सम्बंध में टांडा कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 59/98 पर धारा 147, 148, 149, 332, 336, 353, 427 में बुनकर व सपा नेता रईस अहमद अंसारी पुत्र निवासी हयातगंज टांडा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से रईस अहमद उक्त मुकदमा में लगातार हाजिरी देते रहे लेकिन लिपकीय त्रुटि के कारण उनका गैर जमानती वारंट जारी हो गया था जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां रईस अहमद को जमानत दे दी गई। बुनकर सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद सपा कटेहरी चुनाव से जोड़ कर देखने लगी थी लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने स्पष्ट किया कि अदालत द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के कारण हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया था।