अम्बेडकरनगर: तुर्की सभ्यता व सल्तनते उस्मानिया पर बना सीरियल अरतुग़ल गाज़ी में कुर्दोगले का किरदार निभाने वाले अरतुग़ल के सगे चाचा साथ मे ही रहकर धोखा देने का काम करते थे और आज उसी तर्ज पर बुनकर समाज के ही कुछ लोग बुनकरों के आंदोलन में पलीता लगाने का काम करते नज़र आ रहे हैं जिसका खामियाजा पूरे बुनकर समाज को भुगतना पड़ रहा है।
आपको बताते चलेंकि फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के बैनर पर 15 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है और इस दौरान कारोबार बंद करने के साथ धागों व तैयार कपड़ों की खरीद व बिक्री भी बंद रखने का फैसला किया गया था। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में अधिकांश पॉवर लूमों के कारखाने बन्द नज़र आ रहे हैं लेकिन कई उद्योगपतियों द्वारा मालों की बिक्री बदस्तूर जारी है। देर रात्रि में चुपके से तैयार कपड़ों को नगर क्षेत्र से बाहर निकाला जाता है तथा कई स्थानों पर दिन में भी ठेलों से तैयार मालों को पहुंचाने का काम होता है। नगर क्षेत्र में 20 प्रतिशत तक कपड़ा व्यवसाइयों का बैठका भी खोला जा रहा है जिससे बुनकरों की हड़ताल कमज़ोर पड़ती नज़र आ रही है। अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान कारोबार करने वाले बुनकरों को कुर्दोगले कह कर संबोधित करते देखा आज रहा है।
बुनकरों में भी हैं कुर्दोगले जिसके कारण ज़ोर नहीं पकड़ रहा है आंदोलन


