अम्बेडकरनगर: फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर जारी बुनकरों की हड़ताल का एमआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मुराद अली ने समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी हठधर्मिता पर खड़ी है जिससे बुनकर समाज भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है और प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े कारोबार के अस्तित्व पर खतरे का बदल मंडराने लगा है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वान पर गुरुवार से जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है। उक्त धरना स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिलाध्यक्ष व गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली ने बुनकरों की मांग को जायज ठहराते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया। श्री मुराद ने बुनकरों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन के फौरन बाद बुनकरों के ऊपर आई इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ देकर अपने सामाजिक दायित्यों को अवश्य पूरा करें।
बुनकरों के अनिश्चित कालीन धरने का एमआईएम ने भी दिया समर्थन


