अम्बेडकरनगर: फ्लैट रेट विद्युत सप्लाई व्यवस्था को बहाल करने की मांग करते हुए पूरे प्रदेश के बुनकरों ने 15 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रखी है। हड़ताल के छठवें दिन जलालपुर में आक्रोशित बुनकरों ने नदीम अंसारी के नेतृत्व में शान्तिपूर्ण जुलूस निकाला कर फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को बहाल करने की मांग किया। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में भी तलवापार व मुबारकपुर से तहसील कार्यालय तक मंगलवार शांतिपूर्ण पदमार्च का एलान किया गया था लेकिन तलवापार में अधिक भीड़ होने के कारण पदमार्च कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और तलवापार में ही उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था लागू करने की मांग किया।
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकाल व प्रशासन की अपील पर पदमार्च कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, कोतवाली एसएसआई ,अलीगंज थानाध्यक्ष दयाशंकर मित्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ बुनकर नेता शकील अहमद अंसारी, महबूब आलम, मुशीर अहमद अंसारी, फजले रब अंसारी आदि सहित भारी संख्या में बुनकर मौजूद रहे।
हड़ताल के छठवें दिन आक्रोशित बुनकरों ने निकाला जुलूस – ज्ञापन


