WhatsApp Icon

प्रदेश सरकार ने वार्ता के लिए बुनकरों को किया आमंत्रित – हड़ताल जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: फ्लैट रेट की मांग को लेकर जारी बुनकरों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 26वें दिन प्रदेश सरकार ने बुनकर प्रतिनिधियों को आगामी 17 नवम्बर को वार्ता के लिए प्रदेश मुख्यालय पर आमंत्रित किया है।
उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव पी के पाण्डेय ने सोमवार को एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दिया कि आगामी 17 नवम्बर को प्रातः 11:30 बजे सचिवालय के लोक भवन में अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रमारमण की अध्यक्षता में बुनकर प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक आहुति की गई है जिसमें पावर लूम बुनकरों को बिजली में छूट की प्रतिपूर्ति पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्य रूप से मेरठ एमएलसी रफीक अंसारी, वाराणसी एमएलसी अशोक धवन, उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी, अरशद जमाल मऊ, शरद जैन मेरठ, मनोज झांसी, सईदुर्रहमान कानपुर सहित 17 लोगों को आमंत्रि किया गया है। बैठक में बुनकर प्रतिनिधियों से बिजली प्रतिपूर्ति संबंधित प्रस्ताव भी पेश करने की बात कही गई है। आपको बताते चलेंकि औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में 15 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है तथा गत 05 नवम्बर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा वार्ता के लिए आहुति की गई बैठक से बुनकर प्रतिनिधि गदगद नज़र आ रहे हैं और उन्होंने उम्मीद प्रकट किया है कि प्रदेश सरकार बुनकरों को बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के नाम पर किये जा रहे उत्पीड़न को समझते हुए उन्हें फ्लैट रेट व्यवस्था अवश्य बहाल करेगी।

अन्य खबर

पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने का सिलसिला जारी, फूलों की माला पहना कर दी जा रही है बिदाई

धार्मिक उन्माद भड़काने एवं सपा मुखिया की फ़ोटो से छेड़छाड़ करने वाले को गिरफ़्तार करने की मांग

मनरेगा में भ्र्ष्टाचार की खुली पोल, हकीकत जान कर हो जाएंगे हैरान

error: Content is protected !!