WhatsApp Icon

बुनकरों की टाण्डा में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के बैनर पर औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह नैपुरा में प्रदेश स्तरीय बैठक सोमवार को सम्पन्न हुआ जिसमें बुनकरों ने सर्वसम्मति से तीन बड़ा फैसला लिया है। आपको बताते चलेंकि बुनकरों ने 2006 की तर्ज़ पर फ्लैट रेट बिजली सप्लाई प्राप्त करने के लिए गत 15 अक्टूबर से प्रदेश स्तरीय हड़ताल जारी कर रखी है और हड़ताल के दौरान ना तो कपड़ों की मंडी लगाई जा रही है और ना ही धागों व कपड़ों की खरीद व बिक्री की जा रही है। औद्योगिक नगरी नैपुरा में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक सोमवार को आहुति की गई जिसमें बुनकरों ने सर्वसम्मति से जेल भरो आंदोलन व विधान सभा के घेराव की रणनीति के साथ सामूहिक पी डी (बिजली कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही) कराने पर सहमति जताई। श्री इफ्तेखार ने बताया कि बुनकरों की हड़ताल को कमज़ोर करने के लिए समय पर हड़ताल समाप्ति की अफवाह उड़ाते रहते हैं हालांकि प्रदेश स्तरीय हड़ताल बड़ी सफलता के साथ जारी है। बैठक में मुख्य रूप से गोरखपुर के अजीजुल हई, गंजडुंडवार के मोहमंद नाजिम, मऊनाथ भंजन से ऐनुल मुज़फ्फर अंसारी, वाराणसी से अकील अहमद अंसारी, हाजी रहमतुल्लाह, संतकबीर नगर से इमामुद्दीन अंसारी, नदीम अंसारी जलालपुरी, आजमगढ़ से कारी हन्ना, खालिद मियां मुबारकपुर, अब्दुर्रहमान नारियांव, शकील अहमद अंसारी, कासिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.