अम्बेडकरनगर: फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को बहाल करने की मांग को लेकर बुनकरों की प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल 15 अक्टूबर से जारी है। अनिश्चित कालीन हड़ताल के 14वें दिन आक्रोशित बुनकरों ने कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर मांग किया।
ज्ञात रहे कि 2006 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने बुनकरों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए फ्लैट रेट बिजली सप्लाई का बड़ा तोहफा दिया था जिसे मौजूदा भाजपा सरकार ने 01 जनवरी से समाप्त कर मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू कर दिया था जिसके बाद बुनकरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल कर फ्लैट रेट व्यवस्था को बहाल करने की मांग किया था जिसपर लखनऊ में बुनकर प्रतिनिधियों के साथ शासन सत्ता व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि जुलाई तक फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल रहेगा और 01 अगस्त से पूर्व की तरह एक अच्छी योजना सरकार बुनकरों को देगी लेकिन गत दिनों आये शासनादेश में जुलाई तक फ्लैट रेट व्यवस्था तो की गई मगर 01 अगस्त से मीटर रीडिंग व्यवस्था भी लागू कर दी गई जिससे आक्रोशित प्रदेश के बुनकरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू कर दिया। प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के 14वें दिन उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के बैनर पर कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बुनकरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में टाण्डा, जलालपुर, भुलेपुर, शहजादपुर, इल्तिफ़ातगंज, नारियांव आदि क्षेत्र से बुनकर आए हुए थे। तीन पृष्ठीय व चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था को बहाल करने की माँग को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन


