अम्बेडकरनगर: पॉवर लूमों के लिए फ्लैट रेट मिलने वाले बिजली व्यवस्था की बहाली को लेकर प्रदेश सरकार व कपड़ा निर्माता एक दूसरे के सामने आ गए हैं जिसके कारण बुनकर समाज हड़ताल कर कपड़ा तैयार करने का काम ठप कर दिया है। बुनकर समाज ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट के समीप धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने मंगलवार को एक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि बुनकर समाज अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। बुनकरों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि अगस्त से बुनकरों को पहले से भी बेहतर व्यवस्था कर बिजली सप्लाई की जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री ने 01 अगस्त से मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू कर दिया जिससे बुनकरों का व्यवसाय चौपट होने की कगार पर पहुंच चुका है। बुनकरों ने मांग किया है कि प्रदेश सरकार बुनकरों के भविष्य को देखते एवं कपड़ा व्यवसाय को बर्बाद होने बचाने के लिए अविलम्ब फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था लागू करने सम्बन्धित शासनादेश जारी करना चाहिए।
बहरहाल हड़ताल के 14वें दिन बुनकरों ने कलेक्ट्रेट के समीप धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है।
बुनकर समाज कलेक्ट्रेट पर करेगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


