अम्बेडकरनगर: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े उद्योग पर संकट का बदल छाया हुआ है। प्रदेश सरकार व बुनकर समाज एक दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। बुनकरों ने 2006 से चली आ रही फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को बहाल रखने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रखा हैं। बुनकरों की हड़ताल को धार देने के उद्देश्य से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व अकबरपुर विधायक प्रतिनिधि बाल मुकुंद धुरिया औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा पहुंच कर विभिन्न मोहल्लों के बुनकरों से मुलाकात किया। श्री धुरिया ने उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी से भी भेंट कर बुनकरों के आंदोलन का समर्थन व पूर्ण सहयोग देने की बात कही और आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बुनकरों के आंदोलन में आम नागरिक भी अपनी सहभागिता करें जिससे प्रदेश का बुनकर भुखमरी की कगार पर ना पहुंच सके और प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार तबाह व बर्बाद होने से बचाया जा सके। आपको बताते चलेंकि पूर्व में भी हुए बुनकरों के आंदोलन में बाल मुकुंद धुरिया ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया था।
बुनकर आंदोलन को धार देने के लिए विधायक प्रतिनिधि ने आम नागरिकों से किया अपील


