अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की व्यवस्था समाप्त करने से नाराज़ बुनकरों ने 15 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। हड़ताल को मजबूती प्रदान करने के लिए पदमार्च की तैयारी हो रही है और साथ ही धागों व कपड़ों की खरीदारी व बिक्री पर भी अंकुश लगाने का एलान हो गया है।
हड़ताल को धार देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आगमी 22 अक्टूबर से कपड़ों व धागों की बिक्री व खरीदारी पर भी पाबंदी शुरू हो जाएगी। श्री इफ्तेखार ने सूचना न्यूज़ टीम के माध्यम से सभी बुनकरों से अपील किया कि 21 अक्टूबर तक धागों व कपड़ों की खरीदारी व बिक्री कर जरूरी कार्य सभी लोग समाप्त कर लें लेकिन 22 अक्टूबर से धागों व कपड़ों की खरीदारी व बिक्री ना स्वयं करें और ना ही दूसरे को करने दें अर्थात पॉवर लूमों की बन्दी के साथ अब तैयार कपड़ों व धागों की बिक्री व खरीदारी पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
श्री इफ्तेखार ने कहा कि आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 20 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे तलवापार से टाण्डा तहसील तक शांतिपूर्वक पदमार्च किया जाएगा और मुबारकपुर के बुनकर मुबारकपुर से तहसील पहुंचेगे जहां उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रदेश सरकार से फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बुनकर एक जुट होकर फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग प्रदेश सरकार से करें अन्यथा बुनाई पेशा बर्बाद हो जाएगा और बुनकर समाज अपना वजूद समाप्त कर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से बुनकर नेताओं द्वारा एक एक बुनकरों से सम्पर्क किया जा रहा है।
पॉवर लूम बुनकर हड़ताल को धार देने के लिए अब हुए बड़ा एलान – जानिए


