अम्बेडकरनगर: देश के सबसे बड़े सदन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से काफी आक्रोश व्याप्त है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आयोजन मंगलवार को किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम के नेतृत्व में पुरानी जिला मुख्यालय अकबरपुर में तहसील के निकट स्थित गायत्री मंदिर से कलेक्ट्रेट तक पदमार्च किया गया। इस दौरान गगन भेदी नारों के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर रखते हुए अपनी बात वापस लेते हुए माफ़ी मांगने की चेतावनी दी गई।
कलेक्ट्रेट के निकट स्थित बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बसपा के कई मंडलों के मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार व जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम सहित मंडल प्रभारी अरविंद गौतम, मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल के हस्ताक्षर मौजूद था।काफी वर्षों पर प्रदर्शन करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने प्रदर्शन के बहाने अपनी ताकत का भी एहसास कराने का प्रयास क़िया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी मनोज वर्मा, दयाराम राजभर, राम नयन निर्दोष, जंग बहादुर गुड्डू, राधेश्याम राजभर, दबीर अहमद, छेदीराम मौर्य, अंकित वर्मा, नदीम अंसारी, राजेन्द्र भारतीय, राजेश गौतम, एडवोकेट अजमल कुरैशी, उमेद निषाद आदि सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे।