अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी को धोखा देने वालों को सामज कभी माफ नहीं करेगा। पार्टी से गद्दारी करने वालों का नाम मिट्टी में ही मिल जाएगा क्यों बसपा राजनीतिक पार्टी से पहले एक सामाजिक संगठन है।
उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के फैज़ाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विलम ने आलापुर विधान सभा क्षेत्र के रामनगर में पार्टी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कहा। पूर्व सांसद त्रिभवन दत्त का नाम लिए बिना ही उन्होंने अपनी नाराजगी खुल कर प्रकट किया। आपको बताते चलेंकि बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक सांसद त्रिभवन दत्त ने सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर समक्ष बसपा छोड़कर सपा ज्वाइन कर लिया है। रामनगर में बसपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए फ़ैज़बाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने बसपा छोड़कर जाने वालों पर जमकर प्रहार किया। बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से मंडल सेक्टर प्रभारी राम अचल गौतम, सुनील सावंत, हरिश्चंद्र गौतम, पवन मौर्य, छेदी राम मौर्य, दिनेश भारतीय, संतोष पाठक, राम सूरत आदि मौजूद रहे।
धोखा व गद्दारी करने वाले लोग मिट्टी में मिल जाते हैं – बसपा


