अम्बेडकरनगर: विद्युत ट्रांसफार्मर के बगल भवन निर्माण के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मज़दूर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बसखारी थानाक्षेत्र के सब्जी मंडी का है। शनिवार को अरविंद मास्टर के निर्माणाधीन भवन के दूसरे मंजिला पर कार्य चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे की सरिया से बिजली का तार टच होने के कारण 20 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार पुत्र शिवपूजन की मौके ओर ही मौत हो गया जबकि एक अन्य मज़दूर को घायल अवस्था में अस्पताल भेज गया। चर्चा है कि बिना अनुमति के बन रहे भवन के दौरान सुरक्षा मानकों का तनिक भी ध्यान नहीं रख गया और न यही बिजली विभाग को ही भवन निर्माण की कोई सूचना आदि गई जिसके कारण बिजली सप्लाई बदस्तूर जारी रही और शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मौके पर डायल 112 व थानाध्यक्ष श्री निवास भी पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बिजली तार की चपेट में आने से मज़दूर की मौत – एक घायल


