WhatsApp Icon

BPSC में चयनित होकर आफरीन ने बुनकर क्षेत्र का नाम किया रौशन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के जुड़वा बुनाजर नगर मुबारकपुर निवासी आफरीन फात्मा ने BPSC TRE 2 की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC – TRE 02) का परिणाम घोषित होते ही बुनकर नगरी मुबारकपुर निवासी आफरीन फात्मा के परिवार में खुशियां छा गई। हिफजुर्रहमान कि पुत्री आफरीन फात्मा ने प्राथमिक शिक्षा नूरे हक गर्ल्स इंटर कालेज मुबारकपुर से प्राप्त कर टीएपीजी टांडा से बी.ए की पढ़ाई पूरी किया तथा देव इंद्रावती पीजी कालेज से डिप्लोमा करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा दिया जिसमें आफरीन का शिक्षक पद पर चयन हुआ। बुनकर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली आफरीन फात्मा को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!