अम्बेडकरनगर: दो मोटर साइकिलों की आमने सामने भिड़ंत में एक सफाई कर्मी सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना जहांगीर गंज थानाक्षेत्र के जहांगीरगंज बाजार ने हुई जहां दो तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिलों में अमन सामने भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत काफी तेज थी जिसमे घायलों को इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। राजेसुल्तानपुर निवासी सुजीत को महामाया मेडिकल कालेज ले जाते सने रास्ते मे ही मौत हो गई। सुजीत जहांगीरगंज नगर पंचयत में सफाई कर्मी था। दूसरा बाइक चालक जलालपुर थाना क्षेत्र का अभय गुप्ता था जिसकी भी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।