अम्बेडकरनगर: विद्युत वितरण खंड टाण्डा ने दो दिवसीय उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया है। टाण्डा परिक्षेत्र में शनिवार व रविवार को अलग अलग स्थानों पर चार चार कैम्प लगाया गया है। शनिवार अर्थात आज अलीगंज, खासपुर, कलेसर व सूरापुर विद्युत उप केंद्रों पर शिविर आयोजित है जबकि रविवार अर्थात कल मुबारकपुर, बुनकर, इल्तिफ़ातगंज व सेवगंज में महाशिविर सम्पन्न होगा। महाशिविर की ज़िम्मेदारी मुकेश कुमार उप खण्ड अधिकारी प्रथम व अनमोल सिंह कपूर उप खंड अधिकारी द्वितीय को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है। उक्त शिविर में बिजली के उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।
विद्युत विभाग ने चलाया शिकायत निवारण महाशिविर अभियान


