अम्बेडकरनगर: कई दिनों से अस्थाई रूप से बन्द किये गए मार्ग शिकायत के बाद भी ना खोले जाने से प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। काफी वर्षों से चल रहे विवाद का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस ने शिकायत पर ग्रामीणों के ऊपर 117/16 की कार्यवाही कर इतिश्री कर लिया है।ग्रामीणों का आरोप सत्ता के दबाव में बन्द हुआ मार्ग अभी तक नहीं खुलवाया जा सका है जिसस्व काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले विकास खण्ड टांडा अंतर्गत इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बड़का रकबा नैपुरा निवासी छंगालाल, पन्नालाल, मिश्रीलाल पुत्रगण जयराम वर्मा ने समाधान दिवस सहित थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका गाटा संख्या 368 जो पुददन पुत्र महादेव के नाम पर सह खातेदार हैं जिनके मध्य जमीन पैमाइश को लेकर उपजिलाधिकारी के यहां मुकदमा चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि पुददन के परिजनों द्वारा मुकदमा दौरान गांव की पुस्तैनी रास्ते को बांस बल्ली के सहारे बन्द कर दिया गया है। राजनीतिक दबाव के चलते कई सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक अवरुद्ध रास्ते को खोला नहीं गया है। वहीं शिकायत दर्ज कराने वाले ओम प्रकाश,रामजनम बाबूराम राजितराम, शांति देवी आदि ने बताया कि शिकायत दर्ज कराई गई तो उनके ही खिलाफ 117/16 की कार्यवाही की गई हैं अभी तक रास्ता नहीं खुला जबकि मामले की जानकारी सभी अधिकारियों को हैं
ग्राम प्रधान शिवकुमार ने बताया कि ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हैं। उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लेखपाल बृजेश कुमार ने बताया कि रास्ता नम्बर से होकर जाता है मुकदमा चल रहा है।