अम्बेडकरनगर: शिक्षा का मूल मंतव्य छात्रों में तार्किक चिंतन, विश्लेषण और समस्या समाधान की योग्यता का विकास करना है जिससे कि वह राष्ट्र के योग्य नागरिक बन सके। इसी भाव को रेखांकित करने की पहल बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के रूप में किया गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी टाण्डा मनीषा ओझा के नेतृत्व में रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र टाण्डा पर दो चरणों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र टाण्डा में अध्यनरत कक्षा 06 से 08 तक के 174 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर मनीषा ओझा की उपस्थिति में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र, टॉप 05 को शील्ड, टॉप 10 विजेता बच्चों को विज्ञान किट प्रदान किया गया व 10 बच्चो को संतावना पुरस्कार भी दिया गया। प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम पुरस्कार शील्ड दिया गया प्रतियोगित ब्लाक संसाधन केंद्र टाण्डा में प्रथम चरण 11 बजे शुरू किया गया जिसमें 66 स्कूलों के 174 बच्चो ने प्रतिभाग किया इनमें से सर्वाधिक अंक पाने वाले 25 बच्चो को द्वितीय चरण की परीक्षा दी
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक टीम से हरिश्याम ऐआरपी विज्ञान के साथ नोडल शिक्षक संकुल व ऐआरपी शिक्षको का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर बच्चो के अभिभावक सहित विजेता बच्चों के विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।