अम्बेडकरनगर: समाजिक न्याय एवं बराबरी का संघर्ष सड़कों पर होगा, संविधान बचाने को अभियान चलाया जाएगा।
उक्त बातें दलित पंचायत को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता बालमुकुन्द धुरिया ने कहा। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा, किसी की मर्जी या इच्छा से नहीं चलेगा।
जलालपुर के कटघरमूसा में आयोजित पंचायत की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मोहन मे कहा कि जलालपुर का डेढ़ लाख दलित अपने मान सम्मान से समझौता नहीं करेगा, कुछ सामन्ती किस्म के लोग दलितो गरीबो का मनोबल तोड़ना चाहते है प्रशामत एवं सरकार भी उनकी मदद कर रही है।

कार्यक्रम में सूरज, सतीश, राहुल, रामप्रताप धुरिया सुभम, हौसिला प्रसार, धीरज, कुलदीप, विक्रम, रामजीवन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभम ने किया।