अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.मो.अयाज अहमद उर्फ गुल्लू अंसारी को उनकी छठवीं बरसी पर खूब याद किया गया। उक्त मौके पर कुरआन ख्वानी, दुआ ख्वानी व लंगर का आयोजन भी किया है।
बताते चलेंकि स्वर्गीय मो.अयाज़ उर्फ गुल्लू ने अपनी काबिलियत के बल पर समाजवादी पार्टी में अपना मज़बूत स्थान बना लिया था और समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया। 06 वर्ष पूर्व गुल्लू अंसारी को ताज तिराहा पर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था जिससे औद्योगिक नगरी में शोक की लहर दौड़ गई थी। स्वर्गीय गुल्लू की इच्छा को पूरा करते हुए नगर वासियों ने उनकी पत्नी शबाना नाज़ को नगर पालिका का चेयरमैन भी बनाया। छठवीं बरसी के मौके पर उनके पैतृक आवास सकरावल पश्चिम में कुरआन ख्वानी व दुआ ख्वानी के बाद भव्य लंगर का आयोजन किया गया जिसमें उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
