WhatsApp Icon

मासूम बच्ची को अपहरण प्रयास करने वाला गिरफ़्तार, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपहरण करने वाले अभियुक्त को टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मीरानपुरा निकट स्व. डा. अब्दुल समद निवासी मेराज आलम पुत्र रूकनुलगनी ने बताया कि उनकी 07 वर्षीय पुत्री को गत 18 दिसम्बर की शाम 07 बजे घर के बाहर खेल रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्री को चाकलेट देने की बात कहते हुए गाड़ी पर बैठाने को कहा गया। उनकी पुत्री द्वारा विपक्षी की मंशा को भापते हुए बहलाने फुसलाने को समझते हुए चिल्लाई तो विपक्षी बुरी नियत से हाथ पकड़कर ले जाने का प्रयास भी किया गया। उनकी पुत्री चिल्लाते हुए घर पर आयी। स्वयं घटना की जानकारी दी। हम लोग दौड़कर घटनास्थल पर गये तब तक विपक्षी वहां से फरार हो गया था विपक्षी की बदनियति का एहसास होने पर घटना को सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। उस अज्ञात व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कराया गया तो उस व्यक्ति की पहचान रवि कन्नौजिया पुत्र स्व. मुन्नीलाल निवासी मोहल्ला हयातगंज कोतवाली टाण्डा के रूप में हुई है। उक्त मामले पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 382/24 पर रवि कन्नौजिया पुत्र मुन्नी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य खबर

टाण्डा में सूफी हसन हुजूर नेमत अली शाह के वार्षिक उर्स की तैयारियां पूरी, जानिए कार्यक्रम

20 टीबी मरीजों को चिन्हित कर संस्था ने लिया गोद, कंबल च्यवनप्राश व शहद वितरित

एसपी कौस्तुभ को दी गई भव्य विदाई, समारोह में अधिकारियों का रहा जमावड़ा

error: Content is protected !!