सर्राफा व्यापारियों के बाद एसपी ने पेट्रोल पम्प संचालकों व बैंक मैनेजरों के साथ किया संगोष्ठी
अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सजगता के तहत सर्राफा व्यापारियों के बाद पेट्रोल पम्प संचालकों व बैंक मैनेजरों के साथ संगोष्ठी किया।
पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पेट्रोल पम्प मालिकों और बैंक मैनेजरों के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण गोष्ठी में सुरक्षा प्रबंधन और सामुदायिक सहयोग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गया।
पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पम्प मालिकों को सुरक्षा उपायों और सतर्कता के महत्व पर जोर देते हुए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, नियमित सुरक्षा निरीक्षण और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर चर्चा की। बैंक मैनेजरों को भी वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल, संदिग्ध लेन-देन की पहचान और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।पुलिस अधीक्षक श्री कौस्तुभ ने सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि सामूहिक प्रयास से क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। ज्ञात रहे पुलिस कप्तान द्वारा पूर्व में सर्राफा व्यापारियों के साथ भी संगोष्ठी कर सुरक्षा के टिप्स बताया था।