अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा में बालिका शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था श्री मिश्रीलाल आर्य कन्या जूनियर, इण्टर व महाविद्यालय एवं सीबीएसई बोर्ड में विशेष स्थान रखने वाले डीएवी एकेडमी के संरक्षक आनंद कुमार आर्य (बाबू जी) का 90वां जन्म दिन काफी धूमधाम से मनाया गया।
ढोल नगाड़ों व आतिशबाजियों के बीच निकली बाबू जी के जन्म उत्सव की बारात में जहां जनपद सहित दूरदराज से आये अतिथि शामिल हुए, वहीं डीएवी अकेडमी के प्रांगण में भव्य स्नेह पार्टी का आयोजन भी किया गया।
शिक्षा जगत के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले बाबू जी को बधाइयां देने के लिए काफी संभ्रांत लोग पहुंचे, जहां शाह आलम द्वारा शानदार गीत पेश कर खूब वाहवाही बटोरी गई।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बाबू जी के अतिकारीबी मित्र भूपेंद्र मेहरोत्रा, पूर्व एमएलसी अजय कुमार विशाल वर्मा, टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, समाजसेवी फ़ज़ल करीम उर्फ नन्हे, संजीव जायसवाल मोनू,

भाजपा व्यापारी नेता प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता, भूपेश जायसवाल डब्बू, प्रवीण महेंद्र, अंशू बग्गा, अबू उसामा सहित श्रीमती मीता जायसवाल, श्रीमती ममता जायसवाल, मनीष आर्य, अमिताभ आर्य, श्रीमती शशिकला, श्रीमती रुचि अग्रवाल, डॉ. अरुण कुमार आर्य, चंद्रेश यादव, वीरेन्द्र कुमार आर्य, योगेश कुमार आर्य, सत्य प्रकाश आर्य आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



