WhatsApp Icon

जिला फुटबॉल संघ के सदस्य व खेमराज इंटर कालेज के प्रबंधक के निधन से शोक की लहर

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर जिला फुटबॉल संघ के आजीवन सदस्य एवं खेमराज इंटर कॉलेज खेमापुर के प्रबंधक देव भाष्कर सिंह के असामयिक निधन पर खिलाड़ियों और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मंगलवार को सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देव भाष्कर सिंह की मृत्यु हो गई। समाचार पाते ही लोग स्तब्ध रह गए। नगर के बीएनकेबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मार्ग स्थित पांडेय मार्केट में जिला फुटबॉल संघ के शिविर कार्यालय में संरक्षक व पूर्व विधायक पवन पांडेय के संयोजन, अध्यक्ष हाजी मुहम्मद अरशद खान की अध्यक्षता व सचिव गिरिजा शंकर सिंह के संचालन में शोक सभा हुई। संरक्षक पवन पांडेय ने दुखः प्रकट करते हुए कहा कि कर्मठ और फुटबॉल के लिए प्रति समर्पित देव भाष्कर सिंह जैसे युवा सदस्य की भरपाई मुश्किल है। बैठक में फुटबॉल संघ के संस्कार संयोजक घनश्याम गुप्ता, देवानंद शर्मा, प्रभात यादव, डा. नवीन जॉन, सभाजीत वर्मा, प्रदीप यादव, सुधीर चतुर्वेदी, विवेक मेहरोत्रा, मुहम्मद अकमल कुरैशी, डा. केके मौर्य, इकरामुल हक, जंगबहादुर सिंह, अली अस्करी नकवी, शिवकुमार वर्मा, राजीव कुमार उपाध्याय फंटू, राधेश्याम गौड़, जमाल अहमद खान, अमन मेहरोत्रा आदि ने शोक व्यक्त किया। अंत में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.