दहियावर में आयोजित वार्षिक जुलूसे अमारी में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़
अम्बेडकरनगर: विकास खंड टांडा के दहियावर गाँव में मंगलवार को पूर्व वर्षों की तरह काफी बड़े स्तर परबवार्षिक जुलूस अमारी कार्यक्रम शांतिपुर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ।
अमारी जुलूस प्रातः 06 बजे कर्बला से उठा वहीं तकरीर के बाद जुलूस नौहा मातम करते हुए रौजे पर पहुंचा और जुलूस सकुशल संपन्न हुआ जिसमें दूर दराज के जायरीन तशरीफ लाए वहीं अंजुमने और मौलाना तशरीफ़ लाए, अंजुमन हैदरी बुलंदशहर, अंजुमन लश्करे हुसैनी बिजनौर, आरफी मुजफ्फरनगर, अंजुमन शाने हैदरी कुंदरकी मुरादाबाद, अंजुमन हुसैनी ग्रुप छत्तीसगढ़, दस्ते मासूमिया घोसी, अंजुमन अब्बासिया दहियावर नौहा व मातम पेश किया, वही मौलाना डॉ कल्बे रुशैद कुम्मीं दिल्ली वसी हसन खा, जुहैर अब्बास, क़मर अब्बास, मेंहदी हसन साहब, मौलाना ज़मीर, तकरीर किया, जुलूसे अमारी दहियावर अंजुमन अब्बासिया रजिस्टर के बैनर तले सकुशल संपन्न हुआ जिसमे सभी जायरीन के लिए जगह जगह सबील का इंतज़ाम, था वहीं जुलूस के ज्यारत (दर्शन) के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहा और देर शाम में जुलूस समाप्त हुआ।
अंजुमन अब्बासिया दहियावर रजिस्टर के मेंबरान ने अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव सहित पुलिस टीम व प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।