अम्बेडकरनगर: आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा बाल बाल बच गया। ग्रामीणों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया परिजनों में कोहराम मच गया।
ज्ञात हो कि रविवार सुबह इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा निवासी सतेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र मुनिराम वर्मा नैपुरा मांझा में बटाई पर परवल की खेती से परवल तोड़ रहे थे कि अचानक ही तेज वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए वहीं गांव निवासी मोतीलाल बाल बाल बचे सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा तत्काल चारपाई पर लादकर नजदीक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों द्वारा घायल दीपू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया
सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस द्वारा युवक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।