WhatsApp Icon

AIMIM ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर CAA के खिलाफ दर्ज कराया विरोध

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर:नागरिकता संसोधन कानून-2020 का आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन खुलेआम विरोध कर रही है। औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह मीरनपुरा में स्थित एआईएमआईएम के नगर कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर नागरिकता संसोधन कानून का विरोध दर्ज कराया। एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी की अध्यक्षता में नगर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को संविधान की प्रस्तावना दोहराई गई। एआईएमआईएम के कोषाध्यक्ष हाफिज नफीस अहमद अंसारी ने संविधान की प्रस्तावना बुलंद आवाज़ में पढ़ी जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने दोहराया और इस दौरान नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ बैनर बी लिए हुए थे जिसपर लिखा था कि हम नागरिकता संसोधन कानून का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि ये संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। आपको बताते चलेंकि एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने छज्जापुर स्थित कार्यालय पर भी संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ने का आह्वान किया था लेकिन स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भीड़ ना जमा करने पर सहमति बन गई थी।
बहरहाल नागरिकता संसोधन कानून 2020 के खिलाफ विशेष कर मुस्लिम समुदाय में काफी आशंकाएं व आक्रोश है जिसका एआईएमआईएम पूरा राजनीतिक फायदा उठाने में भी जुटी हुई है और इसी क्रम में सोमवार को बुनकर नगरी में स्थित पार्टी के कार्यालय पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सीएए का विरोध दर्ज कराया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अन्य खबर

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

सुनसान रास्ते में महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने का प्रयास, शिकायत के बाद आरोपी फरार

टाण्डा पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.