अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद का वार्षिक निरीक्षण करते हुए दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनावील की तैयारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा वार्षिक जनपद निरीक्षण के दौरान आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने एवं जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।


सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत कार्यालय परिसर में नव निर्मित ICCC-इन्टेग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के शिलालेख का अनावरण कर फीता काटकर नवस्थापना एवं उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित शाखा सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण किया गया एवं शाखा समस्त कार्यों के बारें में विस्तार से जानकारी की गई तथा सोशल मीडिया में उपस्थित शाखा प्रभारी व कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए सोशल मीडिया सेल के समस्त कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व रिवार्ड की घोषणा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण की कुशलता, कार्य विवरण के बारे जानकारी ली तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तदोपरान्त अपर महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में मेन गेट से क्वार्टर गार्द तक नव निर्मित आरसीसी रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में पुनः निर्मित चिल्ड्रेन पार्क के शिलापट का आनावरण कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिस उपरान्त अपर महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु वाँछित अभुक्ततों की गिरफ्तारी हेतु सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हत्या, लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला सम्बन्धी अपराधों हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही अपर महानिदेशक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस पेंशनरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिस दौरान अपर महानिदेशक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त पुलिस पेंशनरों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस पेंशनर द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया तथा कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने में सुझाव दिए महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त थाना क्षेत्रों के समस्त बीट आरक्षियों को निर्देशित किया जाय कि वह प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र के समस्त पुलिस पेंशनरों के आवास पर जाकर मिलने तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।
गोष्ठी के उपरान्त अपर महानिदेशक द्वारा थाना बेवाना का निरीक्षण किया गया । अपर महानिदेशक द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, हेल्प डेस्क, बंदीगृह, पुलिस भोजनालय, बैरिक एवं समस्त कार्यालयों के अभिलेखों, आपदा उपकरणों, शस्त्रों आदि का निरिक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर व अभिलेखों के रख–रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं बीट आरक्षियों को बीट बुक के रख–रखाव तथा अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर अपराधियों में अपराध के प्रति भय का माहौल स्थापित करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!