अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवेश अग्रहरी को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए टांडा तहसील के संयोजक नियुक्त किया है जबकि उमंग मांझी को सह संयोजक तथा वीरेंद्र मांझी को जिला खेल आयाम प्रमुख का दायित्व सौंपा है। उक्त निर्णय जिला संयोजक आकाश पाण्डेय की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई जिला अभ्यास वर्ग की बैठक में लिया गया। अकबरपुर में संचालित अशोक स्मारक पीजी कालेज में हुआ बैठक के दौरान अरुण सोनी, अतुल सोनी, विज्ञेश श्रीवास्तव, अमन तिवारी, दीपेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी दशरथ मांझी ने दिया है। युवाओ को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।