अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा कटेहरी के सेक्टर धर्मगंज की समीक्षा बैठक नेता विधानमण्डल दल व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी नेता विधान परिषद दिनेश चंद्रा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा दिये गए संगठन सम्बन्धी दिशा निर्देशों को बताकर सेक्टर कमेटी का गठन किया। इस दौरान नेता विधानमण्डल दल बसपा लालजी वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के नीतियों रीतियों को बताते हुए बहन कुमारी मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से आवाह्न किया।समीक्षा बैठक में सफल संचालन जिलाध्यक्ष अरबिंद गौतम ने किया।
बैठक में सेक्टर प्रभारी रविन्द्र निषाद, जिला सचिव दडॉक्टर कांशीराम, अशोक राजभर, सियाराम पटेल, प्रदीप गुप्ता, शिवशंकर पटेल, अशोक गुप्ता, भगेलूराम, मनोज कुमार, महादेव पाल, प्रदीप तिवारी, रामलाल राजभर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।