अम्बेडकरनगर: 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने मुखबिर खास की मदद से बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बालिका का मेडिकल परीक्षण व मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने का काम किया जा रहा है।
बताते चलेंकि गत 31 मार्च को अलीगंज थानाक्षेत्र की 13 बर्षीय नाबालिग बालिका को टांडा नगर के मोहल्लाह सिटकहा निवासी अकबर अली पुत्र मुन्ना लेकर फरार हो गया था। उक्त मामले में बालिका की माता की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 71/25 पर धारा 87, 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
नवागत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा त्वरित जाल बिछाया गया तो मुखविर खास की सूचना पर मोजनपुर रास्ते से जा रहे वांछित अभियुक्त अकबर अली पुत्र मुन्ना निवासी सिटकहा थाना अलीगंज को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में एस आई गोविन्द नारायण मिश्रा व कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे। आरोपी अकबर अली का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश लिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है जबकि बरामद बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष वेश कर विधिवत बयान दर्ज कराने की कार्यवाही जारी है।