अम्बेडकरनगर: आगमी शुक्रवार को एक तरफ जहां होली का भव्य जुलूस निकलेगा वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय द्वारा साप्ताहिक जुमा की नमाज़ भी अदा की जाएगी जबकि गुरुवार रात्रि में पारंपरिक स्थानों पर होलिका दहन होगा।
होलिका दहन, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस कप्तान केशव कुमार द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किया गया है। संभ्रांत नागरिकों व धर्म गुरुओं के सहयोग से सभी कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने की रणनीति बनाई गई है। इस दौरान धार्मिक स्थलों व प्रमुख स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है।गुरूवार की रात्रि में जनपद के 1904 स्थानों पर परंपरानुसार होलिका दहन किया जाएगा जबकि शुक्रवार को 21 स्थानों पर होली का भव्य जुलूस निकलेगा। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में जहां 93 स्थानों पर होलिका दहन होगा वहीं अलीगंज थानाक्षेत्र में 75 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र अकबरपुर, जलालपुर, टाण्डा व भीटी में ड्रोन के सहारे निगरानी की जाएगी। जनपद में चिन्हित 20 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस विशेष निगरानी करेगा तथा मिली जुली आबादी में पुलिस की टीमें लगातार गस्त करेंगी। किसी भी विवादित स्थल अथवा मस्जिद के सामने होलिका दहन की अनुमति नहीं दी गई है तथा तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस कप्तान केशव कुमार ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी का निर्देश देते हुए कहा है कि अफवाह फैला कर क्षेत्र में अशान्ति पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। होली जुलूस को सम्पन्न कराने के उपरांत साप्ताहिक जुमा की नमाज़ के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।