अम्बेडकरनगर: मंडल की “ए” श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा में अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है हालांकि नगर पालिका द्वारा नगर के बीच में अस्थाई रैन बसेरा स्थापित कर दिया है जिसका जरूरतमंद लाभ भी उठा रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष टाण्डा नगर क्षेत्र में ठण्ड की शुरुआत होते ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन दिसम्बर की 13 तारीख हो जाने के बावजूद अभी तक कहीं पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। अपर उपजिलाधिकारी/ प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि लकड़ी आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित की गई है और बहुत जल्द अलाव शुरू कराया जाएगा।
बताते चलेंकि नगर पालिका द्वारा गत 04 दिसम्बर को लकड़ी आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित करते हुए 10 दिसम्बर को निविदा खोलने का समय दिया गया था लेकिन अभी तक उक्त निविदा को ओपन नहीं कोय जा सका है जिसके कारण लड़की आपूर्ति भी नहीं हो सकी है।
ज्ञात रहे कि ठण्ड को देखते हुए हर साल चिह्नित स्थलों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, मुख्य बाजारों सहित नगर के विभिन्न क्षेत्र में अलाव जलाया जाता है, लेकिन अभी तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर समेत आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
टाण्डा नगर पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टेशन के सामने संचालित प्रसिद्ध मान्टेसरी स्कूल में रैन बसेरा स्थापित किया गया है। नगर पालिका के आरआई राकेश कुमार गौरव ने बताया कि गत 29 नवम्बर से 20 बेड का अस्थाई रैन बसेरा शुरू कर दिया गया है जहां पर राहगीरों सहित खुले आसमान के नीचे बसेरा करने वालों के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। श्री गौरव ने बताया कि 10 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है और रैन बसेरा में ठहरने वालों को भोजन व चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है। उक्त रैन बसेरा का टाण्डा उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर ने निरीक्षण करते हुए नगर पालिका प्रशासन की सराहना भी किया।
बहरहाल तेज़ हवा के साथ ठण्ड तेज़ हो चुकी है लेकिन नगर पालिका टाण्डा द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कि जा सकी है हालांकि बस स्टेशन के पास अस्थाई रैन बसेरा स्थापित कर दिया है जिसका राहगीरों द्वारा लाभ भी उठाया जा रहा है।