WhatsApp Icon

नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नगर पालिका परिषद जलालपुर द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में कस्बे की साफ सफाई को चाक चौबंद बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों कार्यों की प्रशंसा करते हुए समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया।


शनिवार को नगरपालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम सफाईकर्मियों हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष तथा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राम प्रकाश यादव रहे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में कस्बे समेत अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था की कमान संभाले महिला व पुरुष सफाई कर्मियों का माला पहनकर सम्मान किया गया तथा सफाई मित्र सम्मान का प्रमाण पत्र देते हुए नगर पालिका द्वारा उनके योगदान पर मुहर लगाई गई।सफाई कर्मियों के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि राम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी है। महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी तक सभी वैश्विक नेताओं ने स्वच्छता को अत्यधिक महत्व दिया है। ऐसे में हम सबको सफाई कर्मियों द्वारा किए जा रहे समाज के प्रति योगदान को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा, सभासद अनुज सोनकर, पूर्व सभासद रमेश मौर्य, साधु यादव समेत पालिका कर्मचारी, सफाई कर्मी और सभासद उपस्थित रहे।

अन्य खबर

NH-233 पर छिनतई की घटना को पुलिस चुनौती के रूप में किया स्वीकार, घायल महिला का इलाज जारी

नाबालिग छात्रा को पहले शादी का झांसा देकर बनाया न्यूड वीडियों और फिर ब्लैकमेल कर करता रहा दुराचार, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डिप्टी सीएमओ के छोटे भाई को महादेव घाट पर दी गई अंतिम विदाई

error: Content is protected !!