WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा के मोतवल्ली ने अगहनिया मेला के दृष्टिगत लिया बड़ा फैसला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

पूर्व में गठित प्रबन्ध समिति के निष्क्रिय होने पर नई कमेटी का तत्काल प्रभाव से किया गठन

अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज़ के लिए विश्व विख्यात दरगाह मखदूम अशरफ सिमनानी के सज्जादानशीन व मोतवल्ली सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ ने आगामी अगहनिया मेला के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय प्रबन्ध समिति का गठन कर दिया है जो मेला परिक्षेत्र में साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था व दरगाह परिसर का रख रखाव करेगी।


एक प्रेस नोट के माध्यम से सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ सज्जादानशीन व मोतवल्ली दरगाह मखदूम अशरफ किछौछा ने बताया कि दरगाह हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रह. के आस्ताना पर प्रबन्धकीय व्यवस्था हेतु पूर्व में मेरे द्वारा गठित अस्थाई प्रबन्ध समिति निष्क्रय हो जाने के कारण तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है एवं आगामी 31 अक्टूबर 2024 से शुरु होने वाले अगहनिया मेले की व्यवस्था के दृष्टिगत तीन सदस्यीय प्रबन्ध समिति नितांत अस्थाई रूप से गठित की जा रही है जोकि अग्रिम प्रवन्धकीय व्यवस्था तक प्रभावी रहेगी। प्रबन्ध समिति में सैय्यद अकील अशरफ, सैय्यद नसीम अशरफ व सैयद नूरुल ऐन अशरफ शामिल हैं। उक्त समिति सफाई सुथराई प्रकाश व्यवस्था एवं दरगाह परिसर का रख रखाव का कार्य देखेगी जिससे व्यबस्थाओं को सुचारु रूप से किया जा सकेगा।

सज्जादानशीन व मोतवल्ली द्वारा जारी प्रेस नोट

 

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!