दलबल के साथ टांडा कोतवाल ने नगर क्षेत्र में पदमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के निर्देश पर सीओ टांडा शुभम कुमार की निगरानी में टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस बल के साथ टाण्डा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर आम जनों सहित दुकानदारों को भी पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
टाण्डा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बुधवार शाम को कश्मिरिया चौराहा से तलवापार तक पैदल मार्च किया। श्री दीपक को प्रतिदिन सांय कॉल नगर क्षेत्र का भ्रमण कर आमजनों व दुकानदारों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाते देखा जाता है जिसकी नगर वासियों द्वारा सराहना भी की जाती है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा में स्थित थिरुआ नाला में एक युवक के डूबने की घटना से नाराज़ कुछ ग्रामीणों द्वारा कश्मिरिया चौराहा पर मार्ग जाम करने का प्रयास किया गया था जिसे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा समझा बुझा कर शांत कराया दिया गया। श्री दीपक ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को ई-मेल के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है तथा देर रात्रि में टीम के पहुंचने की पूरी उम्मीद भी है।
बहरहाल नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर टाण्डा कोतवाल आमजनों को पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाते नज़र आ रहे हैं जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।