अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की विश्व स्तरीय महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन सहित धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने स्तरों से जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों के सर चढ़कर समाजसेवा का जुनून बोलता नज़र आ रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व राष्ट्रीय यूथ वेलफेयर संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू के समाजसेवा का जुनून उनके सर पर चढ़कर बोलता नज़र आ रहा है।लॉकडाउन के प्रथम दिन से लगातार लोगों की आर्थिक व रसद आदि से मदद कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू अपनी टीम के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर मास्क व सेनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। कोरोना वायरस के दौरान काफी लोगों द्वारा मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है लेकिन हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू जहां अपने सहयोगियों के साथ निःशुल्क मास्क वितरण कर रहे हैं वहीं उन्होंने अपने घर को एक कारखाने के रूप में तब्दील कर मास्क निर्माण का कार्य शुरू करा रखा है। मास्क बनाने में श्री जुगनू की वृद्ध माता अल्हाज नाजमा खातून, पत्नी अल्हाज नाजरीन बेगम, चाची अल्हाज शहनाज बेगम, बेटी अंशरा, इंशा, अल्फेसा अकमल आदि मिलकर चार सिलाई मशीनों की मदद से प्रति दिन पांच सौ मास्क तैयार करते हैं, जिन्हें हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू अपने सहयोगी ओमी यादव, इमरान खान, सोमो मौर्य, सोनू, सैफ, इलियास, जाकिर, रकीब, शेरू आदि के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित कर रहे हैं। श्री जुगनू व उनकी टीम द्वारा जिला मुख्यालय के शहज़ादपुर, अकबरपुर, लोहा मण्डी, फैज़ाबाद मार्ग सहित टाण्डा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हज़ारों की संख्या में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया। टाण्डा नगर में मास्क व सेनिटाइजर वितरण के दौरान इसरार, शमसुलकमर, हाफिज जी आदि मौजूद रहे।बहरहाल समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू की वृद्ध माता, चाची, पत्नी व बच्चियां जहां अपने ही घर मे मशीनों की मदद से मास्क तैयार कर रही हैं वहीं श्री जुगनू अपने सहयोगियों की मदद से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क वितरण कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
इसे टच कर पढिये कि मात्र चन्द घंटे में ही अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, युवती बरामद