अम्बेडकरनगर: सोमवार रात्रि में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक डग्गामार पिकअप की चपेट में आने से अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गया। पिकअप को छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे ने ले कर मर्चरी हाउस भेज दिया है तथा महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बसखारी रोड पर ब्राउन बेकर्स से पहले भानमती स्कूल के निकट डग्गामार अनियंत्रित मैजिक की चपेट में आने से एक महिला मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक महिला व पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। सूचना लार पहुंची पुलिस ने पिकअप को सीज कर दिया तथा महिला के शव को मर्चरी हाउस भेजते हुए उसकी पहचान कराने की मुहिम में जुट गई है।