WhatsApp Icon

दो क़िस्त मिलने के बाद भी नहीं बना पीएम आवास – जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

दो क़िस्त मिलने के बाद भी नहीं बना पीएम आवास – जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग

फर्जी दस्तावेज के सहारे कूटरचित ढंग से कर दिया प्रधानमंत्री आवास का आवंटन – बिना आवास बनाये सरकारी धन का कर लिया बंदरबांट – लाभार्थी नगर पंचायत की स्थायी निवासी भी नहीं

अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज के मोहल्ला आजाद नगर वार्ड 01 में सुनीता सिंह पत्नी राम नरेश एवं वार्ड के सभासद द्वारा कूटरचित दस्तावेज लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करके प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दिया।
02 जून 2020 को पहली किश्त जारी हुई जिसे निर्माण करने के बजाये धन को आपस में बंदर बांट कर लिया गया और द्वितीय किश्त बिना निर्माण किये 24 दिसम्बर 2020 को डूडा कार्यालय द्वारा जारी कर दी गयी लेकिन आज तक उक्त स्थल पर कोई निर्माण नहीं हुआ है और फर्जी तरीके से सभासद लवकुश पाण्डेय के द्वारा दूसरे का घर दिखाकर जीओ टैग कराकर तीसरी किश्त लेने के फिराक में है।
उक्त शिकायत मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने डूडा के जिला परियोजना‌ अधिकारी को पत्र लिख कर एवं मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से करते हुए बताया कि लाभार्थी सुनीता सिंह नगर पंचायत इल्तिफातगंज आजाद नगर की निवासिनी ही नहीं है और सुनीता सिंह के नाम न जमीन है न घर है बल्कि फर्जी दस्तावेज लगाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खिला पिलाकर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है।
शिकायतकर्ता मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने उक्त मामले में तत्काल अभिलेखों एवं आवंटित धनराशि के दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार की स्थलीय जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है तथा इसकी सूचना मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से प्रेषित करने की मांग किया है।
बहरहाल प्रकरण काफी गंभीर है और अगर शिकायतकर्ता की बात सही साबित होती है तो प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी आवास योजना की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ प्रत्येक दशा में कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!