अम्बेडकरनगर: गत चार दिनों से खराब हुए ट्रांसफार्मर को ना बदलने से बिजली उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के बीच लगातार चार दिनों से अंधेरा होने के कारण दुकानदारों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।
मामला बसखारी बाजार का है जहां जलालपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास का ट्रांसफार्मर विगत चार दिन पूर्व जलने के कारण खराब हो गया था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मकोइया विद्युत उपकेंद्र पर दिया लेकिन अभी तक उसका निस्तारण नहीं हो सका है जिससे स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान सहना पड़ा रहा है।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि मकोइया में तैनात अवर अभियंता मकोइया का सीयूजी मोबाइल नंबर 9453004814 लगातार स्विचऑफ रहता है जिससे उवभोक्ता कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। लगातार चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बहरहाल चार दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण खराब पड़ा है और स्थानीय जे.ई का मोबाइल स्विचऑफ होने के कारण उपभोक्ताओं/दुकानदारों को कोई अपडेट भी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी बताई जा रही है।